मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजडू में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गांव सुजडू निवासी शाहरुख व गौरी के बीच क्रिकेट की पिच को लेकर विवाद हो गया था। उस समय मामला शांत हो गया, लेकिन शुक्रवार रात दोनों पक्षों में फिर से मारपीट हो गयी। आरोप है कि गौरी पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी। फायरिंग होने से मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया।
पुलिस के पहुंचने से पूर्व फायरिंग करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शाहरुख की तहरीर पर गौरी, सद्दाम समेत कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। शनिवार को पुलिस ने आरोपी गौरी को मसकट समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।