कैल्लनपुर गांव में रात में नशेडी युवकों द्वारा फायरिंग की घटना से सनसनी मच गई। इस दौरान विरोध करने पर नशेड़ियों ने तमंचे की बट सिर में मार एक 45 वर्षीय ग्रामीण को घायल कर दिया गया। जिसे गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया। गांव में देशी शराब के ठेके पर रात 10 बजे के लगभग कुछ लोगों ने शराब पीकर फायरिंग की। जिससे गांव में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान लोकेश कश्यप पुत्र बलवंत जो रात में अपने घेर में सोया था। बाहर आकर उक्त लोगों से फायरिंग का कारण पूछा। जिस पर आरोप है कि उक्त नशेड़ियों ने उसके सिर में तमंचे की बट मार उसे घायल कर बेहोश कर दिया। इस दौरान सूचना पर कोतवाल ज्ञानेश्वर बौद्ध पुलिसबल के साथ मौक पर पहुंचे।

घायल को अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस ने अपनी जीप में बैठाया तो ग्रामीणों ने पुलिस का विरोध कर उसे पुलिस जीप से उतार लिया। बाद में ग्रामीण उसे बाइक से पुरकाजी अस्पताल ले गए। जहां से उसे जिला अस्पताल तथा वहां से गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर किया गया। कोतवाल ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि राजेन्द्र पुत्र संगत निवासी गांव कैल्लनपुर की तहरीर पर अंकुर पुत्र सत्ता निवासी गांव मेघा, ठेके के सेल्समेन पोपिन निवासी भोपा, टोनी निवासी गांव मुंडलाना थाना मंगलौर व धीरज पुत्र दौलतराम निवासी गांव कैल्लनपुर के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कर पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश को दबिश अभियान शुरू किया है।