
जमशेदपुर. जमशेदपुर के परसुडीह में पुजारी सुबोध पांडेय की हत्या उसकी प्रेमिका शारदा तिवारी ने ही की थी. बुधवार को पुलिस ने इसका खुलासा किया है. हत्या करने के बाद वह सुबोध के शव को कमरे में ही बंद कर मौके से फरार हो गई थी. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली.
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा ने बताया कि सुबोध की हत्या 2 मार्च को हुई थी. 6 मार्च को शव बरामद किया था. अनुसंधान में क्रम में प्रेमिका शारदा को गिरफ्तार किया था. शारदा के तीन बच्चें हैं. वहीं सुबोध के भी दो बेटा और दो बेटी है. दोनो बीते एक साल से अवैध संबंध में थे. इसी बीच दोनों ने बारीगोड़ा में सुबोध सिन्हा के घर पर किराए के मकान में रह रहे थे. दोनो ने खुद को पति- पत्नी बताया था. 2 मार्च को शराब पीने के बाद दोनों ने शारीरिक संबंध बनाया जिसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. इस बीच हाथापाई भी हुई.
इसी दौरान सुबोध ने शारदा को फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कही और दुपट्टे के सहारे फंदे से लटका गया. इसी दौरान शारदा ने उसे धक्का दे कर चौकी से नीचे कर दी. जिससे वह फंदे के सहारे झूल गया. इसके बाद शारदे ने उसका गला भी दबाया था. थोड़ी देर में सुबोध की मौत हो गई और शारदा वहां से फरार हो गई.
शारदा ने पुलिस को बताया कि पुजारी ने एक साल साथ रहने के दौरान उसकी जमीन और गहने बेचवा दिए थे. इसी बात को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था. जब भी पुजारी से पैसे मांगती थी तब वह मारपीट करने लगता. सुबोध महिला का वीडियो भी बना लिया था. जिसे वायरल करने की धमकी देता था. वह काफी ऊब गई थी. इन्ही सब कारणों से उसकी हत्या कर दी.
सुबोध के बेटे ने पिता की हत्या के बाद शारदा पर शक जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसी के आधार पर शारदा को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई और मामला का खुलासा हुआ.
धमाकेदार ख़बरें
