रामपुर। रामपुर के मसवासी क्षेत्र के गांव की युवती शादी के एक साल के बाद ससुराल छोड़कर अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। युवक के परिजन अचानक विवाहिता के आ जाने से हतप्रभ रह गए। वह प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी हुई है। इस मामले को सुलझाने के लिए गांव में पंचायत का दौर चल रहा है। फिलहाल बात किसी नतीजे पर नहीं पहुंची।
मामला मसवासी क्षेत्र के गांव का है। बताते हैं कि युवती का गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी जब युवती के परिजन को हुई तब उन्होंने युवती पर घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी। इसके बाद भी दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला चलता रहा।
युवती के परिजन ने उसका रिश्ता कर दिया और दूसरे गांव के युवक से उसका विवाह करा दिया। लगभग एक साल से विवाहिता अपने मायके में रहती थी। वह गर्भवती भी है। रविवार की देर शाम वह पति को छोड़कर प्रेमी के घर पहुंच गई। विवाहिता ने प्रेमी के परिजनों से कहा कि वह उससे शादी कर और उसके साथ ही रहेगी।
युवक के परिजन ने उसे बहुत समझाया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है। वह बार-बार पति को छोड़कर प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी हुई है। प्रेमी युगल सजातीय हैं इसके चलते गांव में पंचायत का दौर चल रहा है।