खतौली। बाइक सवार दीपक के साथ की गई लूटपाट के मामले में पांचों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया।

सीओ डाॅ. रवि शंकर ने बताया कि कस्बा जानसठ के मोहल्ला हुसैनपुरा दीपक से बृहस्पतिवार को पांच बदमाशों ने 27 00 रुपये और दो मोबाइल लूट लिए थे। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। सभी बदमाशों को गंगनहर पटरी के पास लोहे के पुल से हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम चिराग उर्फ सिंपल निवासी बसायच जानसठ, विजय निवासी सिखेड़ा, विक्रांत उर्फ चीकू निवासी नगला मुबारिकपुर सिखेड़ा, आर्यन निवासी मंदौड सिखेड़ा, युवराज निवासी मंदौड़ सिखेड़ा बताए है। बदमाशों से दो मोबाअल के साथ 2700 रुपये बरामद कर लिए गए। सभी का चालान कर दिया गया है।