मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में पंचायत चुनाव के दौरान अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान में आज मन्सूरपुर पुलिस टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस टीम द्वारा अलग अलग स्थानों से पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से अवैध शराब बरामद की है। यह शराब तस्करी कर लायी गयी थी और इस शराब को उपयोग पंचायत चुनाव में ही किया जाना था। पांचों अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

जनपद में पंचायत चुनाव को देखते हुए शराब की डिमांड भी बढ़ रही है। इसके साथ ही एसएसपी अभिषेक यादव ने सभी थानों को अवैध शराब की तस्करी और कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए सतर्क करने के निर्देश दिये हुए हैं। इसी कड़ी में मन्सूरपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर केपी सिंह ने बड़ा गुडवर्क किया है। केपी सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस ने अलग अलग कार्यवाही करते हुए पांच लोगों को अवैध शराब के साथ दबोचा है।

इस शराब को तस्करी करते हुए पंजाब और दूसरे प्रदेशों से यहां पर लगाया गया था। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर केपी सिंह ने बताया कि एसएसपी के द्वारा चलाए गए अवैध शराब के रोकथाम अभियान के अंतर्गत थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से अवैध शराब के साथ अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई, जिनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने ओमपाल पुत्र पूरन सिंह सैनी निवासी ग्राम नरा को पंजाब मार्का 04 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा है।

इसके अलावा टीम द्वारा ग्राम नरा निवासी जयपाल पुत्र कदम सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से 06 लीटर अवैध शराब पंजाब मार्का, मुरसलीन पुत्र एजाज अली निवासी ग्राम नरा थाना मंसूरपुर के पास से 05 लीटर अवैध शराब पंजाब मार्का, प्रमोद कुमार पुत्र कर्ण सिंह जाटव निवासी ग्राम जोहरा थाना मंसूरपुर के पास से 06 लीटर अवैध शराब पंजाब मार्का तथा भगत सिंह पुत्र ब्रहम सिंह निवासी ग्राम पुरबालियान थाना मंसूरपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से 06 लीटर गोवा प्रीमियम व्हिस्की अरुणाचल प्रदेश मार्का बरामद की है। इंस्पेक्टर केपी सिंह ने बताया कि उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ थाने पर धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अलग अलग मुकदमा दर्ज किये गये हैं। पांचों को जेल भेज दिया गया है।