मुजफ्फरनगर, रतनपुरी। रतनपुरी के गांव टोड़ा निवासी मनोज कुमार शामली स्थित शुगर मिल में करता है। मनोज परिजनों सहित शामली में रहता है। बृहस्पतिवार की रात्रि उसका पुत्र प्रवीण शामली निवासी अपने पांच दोस्तों अविनाश, विक्की, अभिषेक, अंकुर और शेर सिंह के साथ कार द्वारा शामली से मुजफ्फरनगर के चांदपुर मखियाली में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गए।

शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे कार सवार सभी युवक टोड़ा निवासी अपने दोस्त प्रवीण पुत्र मनोज को उसके घर टोड़ा छोड़कर वापिस शामली जा रहे थे। उसी समय इनकी कार अनियंत्रित होकर बिना रेलिंग के नाले में गिर गयी। जिसमें कार में सवार सभी युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सहायता से घायलों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। ग्राम प्रधान टोड़ा अनुज कुमार, पुष्पेंद्र सिरोहा, प्रमोद कुमार, अमित कुमार, सतपाल सिंह, ब्रहमपाल सिंह, पूर्व प्रधान समून राणा, मंगता, इरफान अली, शौकत अली आदि ग्रामीणों ने इस नाले के चौड़ीकरण एवं नाले पर रेलिंग लगाने की मांग की है।