जानसठ (मुजफ्फरनगर)। कोतवाली पुलिस ने राठौर पुलिया पर चेकिंग के दौरान नलकूपों से चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा है। पांचों आरोपी मेरठ के थाना बहसूमा और इंचौली क्षेत्र के रहने वाले हैं।
सीओ शकील अहमद ने बताया कि आरोपियों में जनपद मेरठ के थाना बहसूमा क्षेत्र के गांव तखावली निवासी आकाश पुत्र मेघराज, अनस पुत्र शफीक, नईम पुत्र बाबू, गांव बटावली निवासी अक्षय पुत्र सोनवीर, थाना इंचौली के गांव मसूरी निवासी बल्ले उर्फ आरिफ पुत्र नफीस है। पांचों के कब्जे से सेंट्रो कार सहित 11 किलोग्राम तांबे का तार, 64 हजार रुपये, एक तमंचा, कारतूस, तीन चाकू, विद्युत मोटर चोरी करने के उपकरण बरामद किए गए है। आरोपियों ने जानसठ क्षेत्र के अलावा रामराज, तितावी और मंसूरपुर में भी नलकूपाें से चोरी करने की घटना को कबूल किया है। पुलिस ने पांचों को जेल भेज दिया है।