मुजफ्फरनगर। जनपद में त्यौहारों के मद्देनजर खाद्य विभाग की टीम द्वारा कईं स्थानों पर छापे मारे गए। इस दौरान मावे, पनीर तथा दूध-दही के सैंपल लिए गए।

खाद्य सचल दल की टीम द्वारा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक कुमार के नेतृत्व में श्री बाला जी मिल्क डेयरी छपार, मुज़फ्फरनगर पर छापामार/ निरीक्षण करते हुये खोया,दुग्ध, पनीर व दही के 04 नमूनें संग्रहित किये।

डॉ. चमन लाल सहायक आयुक्त(खाद्य) ने बताया की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधि कार्रवाई संपादित की जाएगी। यह अभियान अनवरत जारी रहेगा। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार, अशोक कुमार, अनिल कुमार कौशल व राकेश कुमार शामिल रहे।