मुजफ्फरनगर। हलाल मार्का वाले खाद्य पदार्थों को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने दूसरे दिन भी अभियान चलाया। 11 दुकानों और मॉल में छापेमारी की गई। हालांकि किसी भी जगह विभाग को हलाल मार्का का माल नहीं मिला।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बुधवार को रुड़की रोड और कूकड़ा मंडी में 11 संस्थानों पर छापेमारी की। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक कुमार मिश्रा ने बताया कि रुड़की रोड स्थित आशुजी मसाले और रिलायंस के स्मार्ट प्वाइंट के अलावा कूकड़ा मंडी स्थित संजय ट्रेडर्स, रामकिशन आशीष कुमार, खड़गराम देवीदत्त, हरवंशलाल पवन कुमार, राधा ट्रेडर्स, मां भगवती ट्रेडिंग कंपनी, मनिराम एंड संस, दिसंबर दयाल सूरजभान और जुगुल ट्रेडिंग कंपनी पर हलाल मार्का को लेकर जांच पड़ताल की गई है।
उन्होंने कहा कि किसी भी जगह पर हलाल मार्का का माल नहीं पाया गया है। जिसके बाद बिना किसी कार्रवाई के टीम वापस लौट आई है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने हलाल मार्का के खाद्य पदार्थों पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिसके चलते खाद्य पदार्थों की दुकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है, जो लगातार चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी दुकान पर हलाल मार्का का माल पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।