मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार द्वारा हलाल मार्का खाद्य पदार्थों पर बैन लगाए जाने के बाद जनपद में खाद्य विभाग द्वारा बडी कार्यवाही करते हुए एक माल पर छापा मारा गया। इस दौरान वहां से हलाल मार्का वाले 26 खाद्य पदार्थ जब्त किए गए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पादों के निर्माण, भण्डारण, वितरण एवं विक्रय पर प्रतिबंध को लेकर छापेमारी की। खाद्य सचल दल की टीम सहायक आयुक्त खाद्य विवेक कुमार के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन के सामने मोर हाइपर मार्ट पर छापा मारा।

यहां मॉल में स्वीटी इमली, टमॅटो प्यूरी के तीन नमूने लिए गए। यहां पर विभाग ने 8,784 रुपये के 26 खाद्य पदार्थ जब्त किए। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधि कार्रवाई की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार कौशल, मनोज कुमार, राकेश कुमार, अशोक कुमार आदि शामिल रहे।