मुजफ्फरनगर में मिलावटी खाद्य पदार्थों की शिकायतों पर खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग की टीम ने शनिवार को नवीन मंडी में छापेमारी की। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच को लैब भेजा।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने जनपद में विक्रय हो रहे खाद्य पदार्थों का निरीक्षण करते हुए जुगल ट्रेडिंग कंपनी से सरसों का तेल, श्रीजी ट्रेडिंग कंपनी से कचरी के नमूने लिए। छापेमारी टीम में खाद्य सहायक आयुक्त डॉ.चमन लाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार, प्रेम कुमार त्रिपाठी, विकास कुमार व सैनिटरी सुपरवाइजर कृष्ण कुमार सम्मिलित रहे। सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. चमन लाल ने बताया कि लैब से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
कुछ दिन पूर्व नगर के एक प्रतिष्ठित दुकान पर समोसा के लिए रखे गए आलू खाते चूहों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने छापेमारी कर संबंधित दुकान से गाजर के हलवे और लड्डू का सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेज दिया था।