मुजफ्फरनगर। आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में अंडर 13 फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के एम.जी वर्ल्ड विज़न स्कूल, शारदेन स्कूल, वनस्थली स्कूल, डी.ए.वी.मुजफ्फरनगर, चरथावल फुटबॉल क्लब, आर्य एकेडमी एवं स्टेडियम की टीमों ने भाग लिया।
टूर्नामेंट का शुभारंभ आर्य एकेडमी इंटरनेशनल के निदेशक सुघोष आर्य ने किया। प्रथम मैच शारदेन व आर्य एकेडमी के मध्य शून्य शून्य से बराबर रहा। दूसरा मैच वनस्थली व चरथावल फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया। वनस्थली दो गोल से विजयी रहा।
सभी मैच लीग नियमों के अनुसार खेले गए। राहुल कुमार, उदित बालियान, अनुज कुमार तथा मैच रेफरी शुभम मान उपस्थित रहे।