मुजफ्फरनगर। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा घोषित भारत बंद के तहत सोमवार को जनपद में 12 स्थानों पर जाम लगाया गया। इस दौरान तीनों नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे समेत प्रमुख मार्गों पर चलने वाले यातायात बाधित हुआ। हालांकि शहर समेत जिले के कस्बों में बाजार खुले रहे। वहीं भाकियू के मुख्यालय सिसौली में बाजार बंद रहे और निजी स्कूलों में भी अवकाश रहा। पुलिस ने जहां जहां जाम लगा वहां का यातायात डायवर्जन कर निकालने में सफलता पाई। इससे जाम में कम ही वाहन फंसे।
में भाकियू के कार्यकर्ताओं ने एक दर्जन से अधिक स्थानों पर जाम लगाया। लालूखेड़ी में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के पुत्र गौरव टिकैत और रामपुर तिराहे पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के पुत्र चरण सिंह टिकैत भी जाम लगाने वाले कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे और उनका उत्साहवर्द्धन किया। भाकियू के प्रदर्शन से दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे, मेरठ-करनाल नेशनल हाईवे, पानीपत-खटीमा नेशनल हाईवे, मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाईवे समेत प्रमुख मार्गो पर यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने यातायात को डायवर्जन कर उन मार्गों से निकाला जहां पर जाम नहीं था। गंगनहर किनारे कांवड़ मार्ग पर भी पूरा यातायात चला। हालांकि बंद दुकानों व बाजारों में बेअसर दिखा। मुजफ्फरनगर में शहर और नईमंडी में बाजार खुले। गुड़मंडी में भी किसान अपना खाद्यान्न लेकर बेचने के लिए पहुंचे।