मुजफ्फरनगर। आयुक्त सहारनपुर मंडल लोकेश एम व डीआईजी सहारनपुर सुधीर कुमार की अध्यक्षता में कावड़ यात्रा के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी सहित संबंधित उच्च अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मंगलवार को बैठक में कावड़ यात्रा को देखते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा जनपद में व्यवस्थाओं की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से पाइंट टू पाइंट आयुक्त व डीआईजी के समक्ष प्रस्तुत की गई।
मंडलायुक्त महोदय द्वारा बैठक में कांवड यात्रा मार्ग लगभग 200 किलोमीटर जिनको कुल 7 मार्गों में विभक्त करने के संबंध में समीक्षा करते प्रत्येक मार्ग के बारे में जानकारी ली तथा लोक निर्माण विभाग व एनएचएआई के अधिकारियों को तत्काल कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दियें। साथ ही रेलवे विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि ओवर ब्रिज के कार्यों को कांवड यात्रा आरम्भ होने से पूर्व ही समाप्त कर लिया जायें ताकि किसी भी दशा में कॉवडियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडें। डीआईजी द्वारा समस्त पुलिस अधीक्षक उपजिलाधिकारी एवं सीओं को निर्देशित किया गया कि सभी अपनेदृअपने क्षेत्रों में समस्त शिविर संचालकों के साथ बैठक कर सुनिश्चित कर लें कि किसी भी दशा में सडक पर शिविर का संचालन न होने पायें एवं अनुमति देने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि शिविर में कार्य करने वाले सभी व्यक्तियों वैरिफिकेशन अवश्य रुप से करा ली जायें एवं सभी पर आई कार्ड भी हों।
साथ ही कांवडियों के भोजन की व्यवस्था मुख्य पंडाल से अलग की जाये जिससे कि कोई अनहोनी न होने पायें ।इस दौरान जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने कहा कि कावड़ यात्रा के लिए जनपद में 9 सुपर जोन, 16 जोन, 53 सब जोन को 80 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की दिन एवं रात्रि के लिए 12-12 की घंटों की शिफ्ट वार तैनाती की गई है। कांवड यात्रा को शांतिपूर्ण एवं सदभाव के वातावरण में सम्पन्न कराना पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को जनपद की सीमा के अन्तर्गत किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि सैक्टर मजिस्ट्रेट अपने से सम्बद्ध पुलिस अधिकारी के साथ अपने आंवटित क्षेत्र का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करेगे कि उनके रास्ते में कांवडियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई एवं स्वच्छता का भी निरीक्षण कर लें। उन्हेाने बताया कि यह भी सुनिश्चित किया जाये कि शिविर संचालकों द्वारा कांवडियों की मद्द के लिए लगाये गये शिविर सभी मानक व शर्तें पूर्ण करते है यदि कोई कमियां है तो उन्हें चिन्हित करे और पूर्ण करायें। उन्हेाने बताया कि यदि उनके स्तर से समस्या के समाधान में कठिनाई है तो अपने जोनल मजिस्ट्रेट के तत्काल संज्ञान में लाये। सभी खानदृपान व ढाबों पर पूर्व से ही निर्धारित रेट लिस्ट लगायी जायें तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि भोजन गुणवत्तापूर्ण हो व कही पर भी ओवर रेटिंग की शिकायत न आयें। इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि कावड़ कंट्रोल रूम डीएम वार रूम कलेक्ट्रेट में बनाया गया है। जिसका सब कंट्रोल शिव चौक पर रहेगा । शिव चौक एवं डीएम वार रूम में स्थापित कंट्रोल रूम की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। कावड़ यात्रा के दौरान स्वास्थ्य विभाग 24 घंटे संचालित रहेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित 16 जोन में चिकित्सकों की तैनाती भी की गई है कावड़ियों के लिए 102 सैय्या आरक्षित किए गए हैं ।
इसके अतिरिक्त 5 एंबुलेंस 102 नंबर तथा 3 एंबुलेंस ए एल सी व 33 एंबुलेंस 108 नंबर की तैनाती कावड़ यात्रा के दौरान की गई है। इस दौरान संपूर्ण जानकारी के उपरांत मंडल आयुक्त सहारनपुर व डीआईजी द्वारा निर्देशित किया गया कि 3 दिवस के भीतर कावड़ यात्रा की तैयारी को पूर्ण कर लिया जाए। जिसमें किसी भी अव्यवस्था व लापरवाही न बरती जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एसपी देहात आदि उपस्थित रहें ।