सैफई. उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए सैफई लाया गया है. यहां पर उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया है. हालांकि खबर लिखे जाने तक मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है. लेकिन संस्कार से पहले की प्रक्रियाओं को पूरा किया गया. इस दौरान मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव ने अपने पिता की पार्थिव देह को गंगाजल से स्थान करवाया. इस दौरान पंडित ने मंत्रोचारण किया.
जैसे ही नेता जी के पार्थिव शरीर के ऊपर से डीप फ्रीजर के हिस्से को खोला गया तो मौके पर जुटे लोगों ने समझा कि अब उनकी पार्थिव देह को संस्कार के लिए ले जाया जाएगा, लेकिन इस दौरान संस्कार से पहले की प्रक्रियों को पूरा किया गया. इस दौरान लोगों ने जमकर नेता जी मुलायम सिंह अमर रहे के नारे लगाए गए.
गौरतलब है कि सोमवार को मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए प्रदेश के कोने-कोने से लोग पहुंचे हैं. मुलायम सिंह यादव ने सोमवार सुबह मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए ‘वीआईपी’ के साथ-साथ उत्तर प्रदेश विधान सभा के कई मौजूदा और पूर्व विधायकों भी पहुंचे हैं. उधर, शव को एंबुलेंस से निकालने के दौरान पुत्र अखिलेश यादव फफक-फफक कर रो पड़े.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए सैफई पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर पर पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की.