मुजफ्फरनगर। थाना क्षेत्र में युवतियों को बहला-फुसलाकर ले जाने की घटनाओं का सिलसिला लागातार जारी है। बेलड़ा गाँव निवासी युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप सीकरी निवासी युवक पर लगाते हुए पिता ने बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। आरोपी व उसकी बहन के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की माँग की है।

भोपा थाना क्षेत्र के गाँव बेलड़ा निवासी व्यक्ति ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार को उसकी पत्नी जरूरी काम से मुजफ्फरनगर गयी हुई थी। दोपहर बाद उसकी बेटी घर में अकेली थी। तभी सीकरी निवासी युवक वहाँ आया जो अपनी बहन को भी साथ लिये हुए था। दोनों ने उसकी बेटी को बहला-फुसला लिया व घर में रखी एक लाख रुपये की नकदी व डेढ़ लाख की कीमत के जेवरात सहित पुत्री को कहीं ले गये। पिता ने बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए बरामदगी की गुहार पुलिस से लगाई है।