देवरिया। देवरिया जिले में दो साल पहले रुद्रपुर कोतवाली में तैनात एक सिपाही की पत्नी ने कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पति की प्रेमिका के घर पर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही की पत्नी और प्रेमिका को थाने बुलाकर पूछताछ की। सिपाही की पत्नी कथित प्रेमिका पर पति को प्रेम जाल में फंसाकर उसके वैवाहिक जीवन में खलल डालने का आरोप लगा रही है।
दो साल पहले सिद्धार्थनगर जनपद का एक सिपाही रुद्रपुर कोतवाली में तैनात था। उसका कोतवाली क्षेत्र की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चलने लगा। उसके बाद विवाहिता पत्नी से अनबन हो गई। आरोप है कि उसने दो बच्चे की मां विवाहिता पत्नी को छोड़ दिया। बाद में पत्नी की शिकायत पर उसका तबादला एटा जनपद में हो गया। वह दोनों बच्चों को लेकर मायके में गुजर-बसर कर रही है। बुधवार को वह अपने भाई के साथ पति की प्रेमिका के घर पहुंच गई।
उसने उसके घर पर जमकर हंगामा किया। सिपाही की विवाहिता पत्नी के अनुसार, वह एटा जिले से अक्सर प्रेमिका से मिलने रुद्रपुर आता रहता है। गांव में सिपाही की बीवी के हंगामा करने की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने लाई। थाने में दोनों से पूछताछ हुई तो कथित प्रेमिका ने सिपाही से कोई संबंध नहीं होने की बात बताई।
पुलिस ने दोनों का बयान दर्ज कर अग्रिम जांच की जरूरत बताई है। वहीं सिपाही की विवाहिता पत्नी ने एसपी से पति के वेतन का आधा हिस्सा बच्चों के भरण-पोषण के लिए उसे देने की मांग की है। इस बाबत कोतवाल जितेंद्र तिवारी ने कहा कि मामले में दोनों पक्ष का बयान ले लिया गया है। जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी जाएगी। हंगामा करने पर दोनों महिलाओं को प्रतिबंधित किया गया है।