मुजफ्फरनगर. जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनपद पुलिस ने अपने क्षेत्र में पड़ने वाले बाजार, संवेदनशील स्थानों पर गश्त किया। इस दौरान पुलिस ने वाहनों की तलाशी का अभियान भी चलाया।
नई मंडी कोतवाल पंकज पंत ने टीम के साथ नई मंडी बाजार, बिंदल बाजार, भोपा रोड समेत अन्य स्थानों पर गश्त किया। शहर कोतवाल आनंददेव मिश्रा और सिविल लाइन इंस्पेक्टर संतोष त्यागी ने मातहतों के साथ अपने क्षेत्र में गश्त किया और वाहनों की चैकिंग कराई। इस दौरान कई संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।