मुजफ्फरनगर। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होगा। सभी मतदान केंद्र पैरामिलिट्री के हवाले किए गए हैं। जहां पहले मतदान के दौरान झगड़े फसाद हुए वहां अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस की तैनाती की है। जिले में 18 हजार से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। पूर्व समय के झगड़े-फसाद के मद्देनजर वनरेबिल व क्रिटिकल मतदान केंद्र व मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इनकी देखरेेख के लिए बुढ़ाना विधानसभा में चार, चरथावल में चार, पुरकाजी तीन, मुजफ्फरनगर तीन, खतौली पांच व मीरापुर विधानसभा में छह जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी बनाए हैं।
जिले में कुल – 862 मतदान केंद्र
कुल मतदेय स्थल – 2259
कुल वनरेबिल मतदान केंद्र – 79
कुल वनरेबिल मतदेय स्थल – 117
कुल क्रिटिकल मतदान केंद्र – 327
कुल क्रिटिकल मतदेय स्थल – 416
जिले में पहुंचा अर्द्धसैनिक बल
बीएसएफ – 13 कंपनी
सीआरपीएफ – 11 कंपनी
आइटीबीपी – 13 कंपनी
सीआइएसएफ – 11 कंपनी
झारखंड एसएपी – 7 कंपनी
मध्य प्रदेश एसएपी – 6 कंपनी
राजस्थान एसएपी – 6 कंपनी
विधानसभा वार स्थिति
विधानसभा बुढ़ाना
वनरेबिल -10 मतदान केंद्र व 16 मतदेय स्थल
कुल क्रिटिकल – 74 मतदान केंद्र व 93 मतदेय स्थल
विधानसभा बुढ़ाना
कुल 139 मतदान केंद्र
वनरेबिल – मतदेय स्थल 370 में
वनरेबिल – 16 मतदान केंद्र व 21 मतदेय स्थल व
क्रिटिकल – 42 मतदान केंद्र व 51 मतदेय स्थल
विधानसभा पुरकाजी
वनरेबिल – 12 मतदान केंद्र व 17 मतदेय स्थल
क्रिटिकल – 46 मतदान केंद्र व 69 मतदेय स्थल
विधानसभा मुजफ्फरनगर
वनरेबिल – 7 मतदान केंद्र व 15 मतदेय स्थल
क्रिटिकल – 24 मतदान केंद्र व 34 मतदेय स्थल
विधानसभा खतौली
वनरेबिल- 21 मतदान केंद्र व 21 मतदेय स्थल
क्रिटिकल- 87 मतदान केंद्र व 100 मतदेय स्थल
विधानसभा मीरापुर
वनरेबिल – 13 मतदान केंद्र व 27 मतदेय स्थल
क्रिटिकल – 54 मतदान केंद्र व 69 मतदेय स्थल
पांच स्थानों पर अंतरराज्यीय सीमा सील
जिले से हरिद्वार जाने के लिए पांच ऐसे स्थान हैं जिनसे वाहनों का आवागमन ज्यादा होता है। इन केंद्रों पर दो दर्जन पुलिसकर्मी तैनात कर सीमा सील की है।
22 संपर्क मार्ग पर पुलिस का पहरा
जनपद में 22 ऐसे संपर्क मार्ग चिह्नित किए हैं जो जनपद की सीमा से सटे हैं। या फिर एक थाना क्षेत्र से दूसरे थाना क्षेत्र को जोड़ रहे हैं।
40 पिकेट बनाईं
जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में हर मुख्य स्थान व चौराहे पर पुलिस तैनात कर पिकेट चेकिंग केंद्र बनाए हैं। एक केंद्र पर दस पुलिसकर्मियों की तैनाती है।
8000 पुलिसकर्मी
जिले में सुरक्षा के लिए बाहरी जनपदों से भी पुलिस बल पहुंचा है। इनमें 600 दारोगा, दीवान 3400, सशस्त्र सिपाही 2600 व डंडाधारी 1000 सिपाही शामिल हैं।
होमगार्ड-5000
बिजनौर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, सहारनपुर व सोनभद्र से जिले में व्यवस्था संभालने के लिए 5000 होमगार्ड तैनात किए गए हैं।
156 मजिस्ट्रेट व 156 पुलिस सेक्टर अधिकारी बनाए
किसी भी व्यक्ति को वोट डालने से रोकने या फिर धमकाने के मद्देेनजर सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी की तैनाती की है। बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र में 33, चरथावल 27, पुरकाजी 24, मुजफ्फरनगर 20, खतौली 25, मीरापुर में 27 अधिकारी बनाए हैं। जिले में कुल 156 मजिस्ट्रेट व 156 पुलिस सेक्टर अधिकारी बनाए गए है। यह टीम हर पंद्रह मिनट बाद एक के बाद एक बूथ पर पहुंची।