मुजफ्फरनगर। राजकीय इंटर कालेज के मैदान में पांच सितम्बर को सयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले होने वाली किसान महापंचायत में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अपनी पूरी तैयारियां कर रहा है। नौ जनपदों का फोर्स और अधिकारी यहां पर भेजे जाएंगे। महापंचायत स्थल के अलावा उन मार्गो पर भी पर्याप्त फोर्स रहेगा जिनसे होकर किसानों के वाहन मुजफ्फरनगर की ओर आएंगे। गुरुवार शाम एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल ने पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया। किसान महापंचाय में मेरठ जोन के सभी जनपदों के फोर्स के अलावा पीएसी व आरआरएफ मौजूद रहेगी।
सयुंक्त किसान मोर्चा के बैनर तले पांच सितम्बर को राजकीय इंटर कालेज के मैदान में होने वाली किसान महापंचायत की तैयारियों में जिला प्रशासन जुटा है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसान पंचायत पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की पैनी नजर है। उधर राजकीय इंटर कालेज के मैदान में किसान महापंचायत को लेकर तैयारियों भी जोरो से चल रही है।
इधर करनाल में पुलिस और किसानों के टकराव होने के मद्देनजर पुलिस भी किसी अप्रिय घटना को रोकने को पूरी तैयारी कर रही है। गुरुवार शाम एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल जनपद में पहुंचे। वे एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय और एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव व अन्य अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन्स में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहनता से चर्चा की। एडीजी पुलिस अधिकारियों के साथ रेलवे रोड से पैदल मार्च करते हुए जीआईसी मैदान तक पहुंचे।
राजकीय इंटर कालेज में जाने के लिए जानसठ ओवर ब्रिज के नीचे बनाए गए अस्थाई रास्ते का निरीक्षण किया। एडीजी मेरठ जोन ने महापंचायत को लेकर पुलिस की तैयारियों के संबंध में एसएसपी अभिषेक यादव को दिशा निर्देश दिए। पांच सितम्बर को प्रस्तावित किसान महापंचायत को लेकर एसएसपी ने शासन ने अन्य जिलों से पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स की मांग की है।