उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मंगलवार को भाजपा के फायर ब्रांड नेता व सरधना से पूर्व विधायक संगीत सोम 13 साल पुराने मामले में कोर्ट में पेश हुए। हालांकि कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए तारीख दी है।
जानकारी के अनुसार भाजपा नेता और सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम मंगलवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन मयंक जायसवाल की कोर्ट में पेश हुए। संगीत सोम 13 साल पुराने एक मामले में कोर्ट में पेश हुए।
बता दें कि 17 मार्च 2009 को थाना सिविल लाइन में उनके खिलाफ जाम और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। अदालत में पेश नहीं होने के कारण पूर्व विधायक के गैर जमानती वारंट जारी हो गए थे। वहीं कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई अब 22 अप्रैल को होगी।