मुजफ्फरनगर। पिछले दिनों चरथावल इंस्पेक्टर को फोन पर धमकाने वाले पूर्व प्रधान लियाकत न्यामू का वांछित पुत्र और भतीजे को चरथावल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पिछले दिनों थाना चरथावल प्रभारी को फोन पर धमकी देने वाले ग्राम न्यामू के पूर्व ग्राम प्रधान लियाकत उर्फ नेताजी के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। कई मामलों में वांछित लियाकत न्यामू का पुत्र गुलजार व भतीजा महताब गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के मामले में दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर चरथावल पुलिस ने ग्राम अकबरगढ़ के निकट थाना भवन रोड़ से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभी उसकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई भी होनी बाकी है।