मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी के निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल से गिरकर चार साल के मासूम युवराज की मौत हो गई। जाल डालने के लिए छोड़ी गई खाली जगह पर फाइबर डालकर छोड़ा गया था। मासूम का पैर पड़ते ही फाइबर टूट गया और मासूम नीचे जा गिरा। मृतक रिश्ते में पूर्व मंत्री का पोता लगता था।

पूर्व मंत्री योगराज सिंह की बड़ी बहन कुसुम अपने परिवार के साथ गांधी कॉलोनी में देहरादून पब्लिक स्कूल के पास रहती है। उनके पड़ोस में मकान का निर्माण चल रहा है। पड़ोसी के कहने पर कुसुम मकान देखने पहुंच गई। इस दौरान पीछे-पीछे उनका पोता युवराज भी चला गया। तीसरी मंजिल पर पहुंचकर मकान देख ही रहे थे कि युवराज ने फाइबर पर पैर रख दिया। पैर रखते ही फाइबर टूट गया और मासूम तीसरे मंजिल से मकान के सबसे निचले हिस्से पर जा गिरा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद गम का माहौल बन गया। आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। पूर्व मंत्री योगराज सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि युवराज के पिता वरुण सिंह सहकारी समिति तिसंग में एमडी हैं।

निर्माणाधीन मकान में लोहे का जाल लगाया जाना था। जाल आने से पहले धूल मिट्टी रोकने के लिए फाइबर से खाली जगह ढक दी गई। मगर, किसी को अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि इस तरह का हादसा हो सकता है।