मुजफ्फरनगर। जनपद की बुढ़ाना विधानसभा के पूर्व विधायक उमेश मलिक ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। साथ ही अपने पिछले कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में पास हुए प्रस्तावों के बारे में वार्तालाप करते हुए अवगत कराया कि कुछ कार्य तो प्रारंभ हो चुके है, जबकि कुछ कार्यों का संचालना अभी होना बाकी है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से बुढ़ाना शुगर मिल द्वारा किसानों का गन्ना भुगतान व इस वर्ष में पेराई सत्र शुरु होने से पहले गन्ना मूल्य घोषित किये जाने की मांग की।
लखनऊ में भेंट के दौरान पूर्व विधायक उमेश मलिक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराते हुए बताया कि कस्बा शाहपुर में डिग्री कॉलेज बनकर तैयार है, जिसका संचालन शुरु हो गया है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताया। इसके अलावा गांव मदीनपुर में 132 केवीए का सब स्टेशन स्वीकार होने के बाद कार्य शुरु कराने व जनहित में उसका संचालन कराये जाने की मांग की।
वहीं एसटीपी प्लांट मुजफ्फरनगर में बनकर तैयार है, इसके प्रारंभ किये जाने की भी मांग उठाई। साथ ही साथ बजाज हिन्दुस्तान लिमिटेड शुगर मिल बुढ़ाना का गन्ने का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर कराये जाने और इस वर्ष 2023-24 में पेराई सत्र प्रारम्भ होने से पहले गन्ने का मूल्य घोषित कराये जाने की मांग भी की।