मुजफ्फरनगर। मौसम में बदलाव के साथ जिले में बुखार का प्रकोप बना हुआ है। डेंगू और टाइफाइड बुखार ने लोगों को जकड़ा हुआ है। जिला अस्पताल में बुखार और सर्दी के मरीजों की लंबी कतार देखने को मिल रही है। उधर, अस्पताल में चार दिनों में 40 से ज्यादा मरीज टाइफाइड और करीब पांच मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए।
डेंगू के साथ-साथ अब टाइफाइड बुखार भी लोगों के लिए आफत बन गया है। 10 से 12 मरीज टाइफाइड पॉजिटिव पाए जा रहे है। चार दिन में जिला चिकित्सालय में चार मामले डेंगू और 41 केस टाइफाइड के मिले है। जिला अस्पताल पुरुष के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार का कहना है कि लोगों को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। जरा भी लापरवाही लोगों को भारी पड़ सकती है। पानी को उबालकर ही पीएं, कुछ भी ठंडा खाने से बचें और बासी खाने के सेवन से परहेज करें। फलों को अच्छे से धोकर खाएं।
सीनियर फिजिशियन डॉ. योगेंद्र त्रिखा ने बताया कि जब व्यक्ति को तेज बुखार, सिरदर्द, शरीर में दर्द, जी मिचलाना, दस्त और कब्ज, पेट दर्द और कफ जैसी शिकायत हो तो उसे लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। इस तरह की दिक्कतें होने पर तुरंत चिकित्सक से सलाह लें और टाइफाइड की जांच कराएं।
अचानक तेज बुखार, आंखों में दर्द, चक्कर आना, पेट में तेज दर्द, नाक से खून रिसना, चमड़ी का ठंडा पड़ना और ज्यादा पसीना आने से डेंगू के लक्षणों का पता चलता है। इस तरह की दिक्कत होने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।
डेंगू और टाइफाइड होने पर साफ-सफाई और खान-पान का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। इस दौरान बाहर का खाने से बचे। शुद्ध पानी का ही सेवन करें। फलों को अच्छे से धोकर खाएं। अपने आसपास पानी ना जमने दें। मच्छरों को पनपने से रोकें।