मुजफ्फरनगर। दिल्ली देहरादून हाईवे पर मंसूरपुर क्षेत्र में हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों की ट्रेक्टर ट्राॅली में ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में चार कांवड़िए घायल हो गए। हापुड़ से ट्रैक्टर-ट्राॅली में डाक कावड़ लेने के लिए 12 कांवड़ियां हरिद्वार जा रहे थे। मंसूरपुर क्षेत्र में देव राणा होटल के पास एक ट्रक ने पीछे से ट्राली में टक्कर मार दी। चार कावड़िया हापुड़ निवासी नितिन (23) ,अभिषेक (22),तरुण 18 मनोज (35) वर्ष घायल हो गए।

सूचना पाकर पुलिस पहुंची और पुलिस ने घायलों को बेगराजपुर मेडिकल में उपचार दिलाया। अभिषेक ने जाने से इनकार कर दिया और वह अभी अस्पताल में ही उपचार करा रहा है। अन्य सभी कावड़िया अपनी मंजिल के लिए रवाना हो गए।