पुलिस के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली कक्षा 10 की छात्रा बृहस्पतिवार की सुबह 7 बजे ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही थी। रास्ते में उसको बाइक सवार दो युवक मिले। रास्ते में बाइक सवार युवकों ने छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद दोनों युवक छात्रा को बाइक पर लेकर जंगल में पहुंचे। आरोप है कि जंगल में बाइक सवार दोनों युवकों ने अपने दो अन्य साथियों को भी बुला लिया।
आरोप है कि चारों ने छात्रा के साथ गैंगरेप किया। छात्रा ट्यूशन से जब अपने घर नहीं पहुंची तो, परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने छात्रा को काफी जगह तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। बृहस्पतिवार शाम के समय परिजनों ने छात्रा के लापता होने की सूचना पुलिस को दी। छात्रा के लापता होने की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने छात्रों को तलाश करना शुरू किया। बृहस्पतिवार देर रात जानसठ व खतौली रोड सादपुर रजबहे के पास छात्रा बदहवास हालत में पुलिस को मिली।
पूछताछ में छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसके साथ चार युवकों ने गैंगरेप किया है। छात्रा के बयान पर पुलिस ने दो नामजद व दो अन्य अज्ञात सहित चार युवकों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने गैंगरेप के दो नामजद आरोपी यूूसुफ व आबिद को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अज्ञात आरोपी अभी फरार हैं। शुक्रवार को पुलिस ने नामजद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। उधर, पुलिस ने पीड़िता छात्रा को मेडिकल के लिए मुजफ्फरनगर अस्पताल भेजा।