गंगोह। नगर से अनेक लोगों की रकम लेकर फरार हुए कमेटी संचालक सहित सात लोगों के खिलाफ एक और व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर 30 लाख रुपये से अधिक की रकम ठगने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नगर की ओम गारमेंट्स के स्वामी गांव सुखेड़ी निवासी पद्म सिंह ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि आरोपी मोहल्ला कुरैशियान निवासी अहसान और इनाम पुत्रगण रशीद, रूकैय्या पत्नी इनाम, अमान पुत्र इनाम, अकरम और बबलू पुत्रगण हाजी अहसान एवं जिला मुजफ्फरनगर के गांव रूहाना कलां निवासी सुधीर त्यागी ने तीतरो रोड स्थित अपनी एक दुकान और एक प्लाट का सौदा उससे 50 लाख रुपये में किया था। इसके लिए उसने दस लाख रुपये नकद बयाने के तौर पर एवं 20 लाख 82 हजार रुपये किस्तों में बैंक ट्रांसफर एवं फोन पे द्वारा आरोपियों को दिए थे।
इसके बाद जब उसने आरोपियों को दुकान एवं प्लाट का बैनामा कराने के लिए कहा तो पहले तो आरोपी वादे करते रहे परंतु नौ मई को आरोपियों ने बैनामा कराने से साफ इंकार कर दिया। कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकियां दी गई। पीड़ित ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। सीओ चंद्रपाल शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। बता दें कि नामजद आरोपी कमेटी भी चलाते थे जिसमें लाखों रुपये लेकर फरार हो गए है।