मुजफ्फरनगर. साइबर ठगों ने एक युवक को बीमा पॉलिसी पर लोन दिलाने का झांसा देकर पांच लाख बैंक खाते से निकाल लिए। साइबर हेल्प सेंटर ने कार्रवाई करते हुए 1.57 लाख रुपये वापस करा दिए है।

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला उत्तरी सिविल लाइन निवासी हिमांशू को साइबर ठगों ने बीमा पॉलिसी पर लोन दिलाने का झांसा देकर उसके खाते से पांच लाख रुपये उसके बैंक खाते से निकाल लिए। पीड़ित ने साइबर हेल्प सेंटर में प्रार्थनपत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।

साइबर हेल्प सेंटर प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीन यादव ने बताया कि पीडित की शिकायत के आधार पर संबंधित बैंक और मैक्स लाइफ को धोखाधड़ी से अवगत कराया और ठगी गई धनराशि को होल्ड कराया गया। टीम ने पीड़ित से ठगी के 1.57 लाख रुपये उसके खाते में वापस करा दिए। पीड़ित की बाकी रकम को वापस दिलाने के लिए साइबर हेल्प सेंटर प्रयास कर रही है।