मुजफ्फरनगर। उप्र पुलिस के सेवानिवृत्त दीवान सहित दो लोगों से सरिया दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपये ठग का मामला प्रकाश में आया है। शहर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना मोड़ पर रहने वाले सेवानिवृत्त दीवान रामवीर सिंह का घर के बराबर में ही खाली प्लाट पड़ा हुआ है। रामवीर उस पर मकान बनाना चाह रहे थे। उनके पड़ोस में रहने वाली प्रीति पत्नी मोनू ने आकर बताया कि उसका पति व जेठ सोनू टिहरी व बाबा सरिया मिल में काम करते हैं। वह उन्हें सरिया दिला सकते हैं। विश्वास कर कई बार में मोनू को 20 लाख 80 हजार रुपये दे दिए। काफी समय बीतने पर भी सरिया नहीं दिलाया गया। बाद में रुपये मांगने पर मोनू ने अपने खाते के तीन चेक दिए जिन्हें भुगतान के लिए बैंक में लगाया गया, लेकिन खाते में रकम न होने के कारण चेक वापस कर दिए गए। अब आरोपियों ने रकम वापस करने से इनकार कर दिया है। इसके अलावा खांजापुर बुढ़ाना मोड़ निवासी अंकुर से भी दोनो दंपती ने सात लाख रुपये ठग लिए।

दोनों पीड़ितों ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। एसएसपी के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आरोपियों ने अन्य लोगों के साथ भी ठगी की है। कार्रवाई की जा रही है।