मुजफ्फरनगर। शहर के नई मंडी क्षेत्र में आज दोपहर अज्ञात बदमाशों ने सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त इंजीनियर तथा उनकी पत्नी से लाखों की ठगी कर सनसनी फैला दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नई मंडी थाना क्षेत्र के मौहल्ला द्वारकापुरी में सिंचाई विभाग से सेवा निवृत्त इंजीनियर त्रिलोक चंद अग्रवाल रहते हैं। उनके घर अज्ञात युवकों ने की आभूषण साफ करने के बहाने ठगी की घटना को अंजाम दिया। सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।
बताया गया है कि नशा सुंघाकर बुजुर्ग दम्पति से कि ठगी की गई। बाद में मामले का पता चलने के बाद बुजुर्गों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। बदमाश बुजुर्ग दम्पति से लाखो रुपए के कीमत के आभूषणों की ठगी कर ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।