मुजफ्फरनगर। जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 22 से 31 दिसंबर तक चावल का वितरण होगा। प्रत्येक यूनिट पर पांच किलो चावल नि:शुल्क वितरण ई-पॉस मशीन के माध्यम से होगा। नामित नोडल, पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में राशन वितरण होगा। खाद्यान्न वितरण में राशन कार्डधारकों को पोर्टेबिलिटी के अंतर्गत नि:शुल्क चावल प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं के मोबाइल वेरिफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने की तिथि वितरण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर होगी। खाद्यान्न प्राप्त करते समय कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए अपने मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं।