मुजफ्फरनगर। जनपद के रतनपुरी क्षेत्र में अधिकारियों ने ईंट-भट्ठे पर बंधक श्रमिकों को मुक्त करा कर उनके बयान दर्ज किए। सभी को घर भेजा। मामले में भट्ठा स्वामी की भूमिका की जांच की जा रही है।
रतनपुरी-सरधना मार्ग पर एसएस ब्रिक्स फील्ड भट्ठे पर शाहपुर थाना क्षेत्र के शिकारपुर निवासी महराज पत्नी साजिद ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी अरविंद नेगी से शिकायत की थी कि भट्ठा मालिक न खर्च के पैसे दे रहा है और न ही घर जाने दे रहा है। यह परिवार मार्च में भट्ठे पर आया था।
शनिवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी और तहसीलदार खतौली आरती सिंह ने भट्ठे पर पहुंचकर श्रमिकों से पूछताछ की। श्रमिकों को मुक्त करा कर सरकारी वाहन से घर भिजवाया। भट्ठे पर चार परिवारों से पूछताछ की। साजिद, खालिद निवासी शिकारपुर, दिलशाद निवासी खतौला, खालिद निवासी सोरम के बयान दर्ज किए।