मुजफ्फरनगर। नावल्टी चौराहे से बैरिकेडिंग हटा दी गई है। अंसारी और आबकारी रोड के बीच चौराहे से ही वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। पहले बैरिकेडिंग कर मार्ग बंद कर दिया गया था। व्यापारियों के एक गुट ने बैरिकेडिंग हटाने की मांग की थी।

चौराहे पर बैरिकेडिंग किए जाने से वाहनों को अस्पताल तिराहे के सामने से घूमना पड़ रहा था। ई-रिक्शा की वजह से अस्पताल तिराहे पर भी जाम की स्थिति बनने लगी थी। आए दिए जाम रहने के कारण यातायात पुलिस ने अब बैरिकेडिंग हटा दी है। टीएसआई वीर अभिमन्यु ने बताया कि अस्पताल तिराहे पर जाम की स्थिति और दुकानदारों की मांग के बाद फिलहाल बैरिकेडिंग हटा दी गई है। अब दोनों मार्गों का चौराहे से ही आवागमन कराया जा रहा है।

यहां कई बार वनवे किया जा चुका मार्ग
नावल्टी चौक पर मुख्य चौराहे की बैरिकेडिंग पिछले साल से अब तक कई बार की जा चुकी है। दुकानदारों ने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर भी की थी। बैरिकेडिंग लगाने से अस्पताल तिराहे और बैरिकेडिंग हटाने पर नावल्टी चौक पर जाम की स्थिति बन जाती है।

आबकारी और अंसारी रोड को जोड़ने वाला चौराहा
नावल्टी चौराहे पर आबकारी और अंसारी रोड के वाहनों का आवागमन होता है। शामली की ओर से जिला अस्पताल जाने वाले लोग भी इसी मार्ग से गुजरते हैं। इसके अलावा शिव चौक से जिला अस्पताल का भी यही मुख्य मार्ग है, जिस कारण यहां पर ई-रिक्शा और वाहनों की संख्या बढ़ जाने से जाम लग जाता है।