नई दिल्ली: प्रथमपूज्य गणपति के आर्शीवाद के बिना कोई शुभ काम शुरू नहीं होता. हर संकट-मुसीबतों को हरने वाले भगवान गणेश की आज जयंती है. माघ महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस साल गणेश जयंती आज यानी कि 4 फरवरी 2022, शुक्रवार को मनाई जा रही है. गणेश जी की कृपा पाने के लिए जरूरी है कि आज के दिन कुछ गलतियां न की जाएं, वरना इसका खामियाजा आर्थिक नुकसान या कई तरह की मुसीबतों के रूप में भरना पड़ता है.
आज न करें यह काम
अन्य व्रत-त्योहारों की तरह गणेश जयंती मनाने को लेकर भी धर्म-शास्त्रों में कुछ नियम बताए गए हैं. परेशानियों, हानि से बचने के लिए इन नियमों का पालन करना चाहिए.
– भगवान गणेश को वैसे तो कभी भी तुलसी दल नहीं चढ़ाना चाहिए, लेकिन गणेश जंयती के दिन ऐसा करना आपको भगवान गणेश के गुस्से का शिकार बना सकता है.
– गणेश जी की पीठ के दर्शन करें. यह जीवन में कई मुसीबतों की वजह बन सकता है.
– गणेश जंयती पर किसी भी तरह से चंद्रमा के दर्शन न करें. यह आपके जीवन पर कलंक लगा सकता है.
– गणेश जयंती के दिन काले कपड़े न पहनें.
– गणेश जयंती के दिन गाजर, मूली जैसे कंद मूल का सेवन न करें. ना ही तामसिक भोजन, मांसाहार, शराब का सेवन करें. यह जीवन में बड़े संकट ला सकता है.
– वैसे तो कभी भी बेजुबान पशु-पक्षियों को नहीं सताना चाहिए लेकिन आज ऐसा करना आपकी जिंदगी से सारे सुख छीन सकता है.
– किसी गरीब या ब्राह्मण का अपमान न करें.
– गणेश जंयती के दिन भगवान गणेश की पूजा करते समय याद रखें कि दाईं ओर सूंड वाले गणपति की पूजा न करें.