मेरठ। कंकरखेड़ा थाने में गुरुवार को लूट व डकैती के आरोपियों का गैंग रजिस्टर्ड हो गया। जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद कुल 13 लोगों का गैंग चार्ट तैयार किया गया है। फिलहाल सभी आरोपी जेल में बताए जा रहे हैं।
इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि 6 जुलाई को कंकरखेड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 16 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से लूट व डकैती का काफी माल बरामद हुआ था। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि यह बेहद शातिर गैंग है, जिसके खिलाफ गंभीर धाराओं में काफी मुकदमे दर्ज हैं। थाना पुलिस ने इनका गैंग रजिस्टर्ड किये जाने की प्रक्रिया शुरू की और जिलाधिकारी कार्यालय अनुमोदन के लिए भेज दिए। गुरुवार को अनुमोदन के बाद 13 लोगों का गैंग चार्ट तैयार हो गया। उन्होंने बताया कि मदीना कालोनी लिसाड़ीगेट निवासी इमरान इस गिरोह का लीडर है। अन्य सदस्यों में कंकरखेड़ा निवासी प्रिंस, पल्लवपुरम निवासी मनीष, मुजफ्फरनगर निवासी ईश्वर, दौराला निवासी अंकित, मोहनपुरी निवासी रामप्रकाश, गाजियाबाद निवासी वकिल, कंकरखेड़ा निवासी इमरान, गाजियाबाद निवासी अरशद, खरखौदा निवासी इबरार, चमन विहार कंकरखेड़ा निवासी जगत सिंह, गाजियाबाद लोनी निवासी अमन और कोतवाली बुलंदशहर निवासी रफीक अहमद शामिल हैं।