प्राप्त जानकारी के मुताबिक खतौली थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर कैलोरा निवासी एक युवती अपने माता पिता के साथ मंगलवार की रात को घर में सो रही थी। आधी रात के बाद तीन युवक घर में जबरन घुस गएं। तीनों ने युवती को पकड लिया। शोर मचाने का प्रयास किया तो उन्होंने उसके मुंह में कपड़ा ठूसते हुए तमंचा कनपटी पर सटा कर जान से मारने की धमकी दी। तीनों युवकों ने युवती के हाथ बांध दिएं। गांव के समीप बंद पड़े मकान में ले जाने के बाद तीनों ने युवती से दुष्कर्म किया।
आरोप है कि करीब तीन घंटे तक तीनों ने युवती को बंधन बनाए रखा। पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। बुधवार की सुबह युवती जब बेहाल हालत में घर पहुंची तो परिजनों की हालत खराब हो गई। परिजनों ने युवती से घटना की जानकारी ली तो उसने आप बीती बताते हुए युवकों की करतूतों के बारे में जानकारी दी। परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची युवती ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। गैंगरेप की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। जानकारी होने के बाद पुलिस ने दबिश देकर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। पीड़ित युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीनों पर केस दर्ज कर लिया है, जबकि युवती का डाक्टरी परीक्षण भी कराया है।
गैंगरेप के आरोप में पकड़े गए युवकों के बारे में परिजनों को पता चला तो वो कोतवाली पहुंच गए। कई घंटों तक आरोपी के परिजन युवती के परिजनों से गलती की माफी मांगते रहे लेकिन युवती अपनी जिद पर अड़ी रही। परिजनों से बात न बनने पर परिजनों ने पुलिस से सम्पर्क कर युवकों को छुड़ाने का प्रयास किया।युवती को जब जानकारी हुई तो उसने कहा कि अगर पुलिस ने आरोपियों को छोड दिया तो वो जान दे देगी। युवती की चेतावनी के बाद से आरोपियों के परिजन पीछे हट गएं। बताया गया है कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल किया है।