मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हुए युवती के अपहरण और दुष्कर्म के बाद पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया था। इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। कोर्ट ने बच्चे के पिता का पता लगाने के लिए डीएनए और पीड़िता की आयु का पता लगाने के लिए मेडिकल टेस्ट करने के आदेश दिए थे लेकिन टेस्ट से पहले ही एक आरोपी पीड़िता का अपहरण कर ले गया। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

नई मंडी कोतवाली के एक गांव निवासी व्यक्ति ने नई मंडी कोतवाली पर दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसकी नाबालिग बेटी का 18 अगस्त 2022 को सुजडू निवासी नवाब व इरशाद ने अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया था। मुकदमा दर्ज कराने पर शहर कोतवाली पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया था। सामूहिक दुष्कर्म के कारण किशोरी गर्भवती हो गई थी और उसने एक बच्चे को जन्म दिया था। यह मुकदमा अदालत में विचाराधीन है। अदालत ने बच्चे के पिता का पता लगाने के लिए उसका डीएनए टेस्ट कराने व पीड़िता की उम्र की जानकारी के लिए भी मेडिकल कराने के निर्देश दिए हुए हैं। यह मेडिकल टेस्ट 30 अक्तूबर को होने थे।

आरोप है कि उसकी नाबालिग बेटी 28 अक्तूबर की शाम को अपने 12 वर्षीय भाई के साथ घर का सामान लेने दुकान पर गई थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। तलाश करने पर पता चला कि इरशाद उनकी बेटी का अपहरण कर ले गया है। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सीओ मंडी हेमंत कुमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।