मुज़फ्फरनगर। ऑनलाइन भुगतान प्राप्त कर पिस्टल बेचने वाले मेरठ निवासी आजम समेत सात युवकों को खालापार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो वाहन, दो पिस्टल और तीन तमंचे बरामद किए हैं।
पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि मेरठ रोड सिंचाई विभाग कार्यालय के सामने से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरोह का सरगना मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट की जन्नत मस्जिद के पीछे जाटों वाली गली में रहने वाला आजम रिजवी है। उसे व उसके साथी थाना सरधना के पोस्ट मलहका निवासी विवेक नागर उर्फ हैप्पी, नावला मंसूरपुर निवासी प्रतीक त्यागी, जानसठ क्षेत्र के गांव मंतोडी निवासी मनीष, खतौली के यमुना विहार निवासी ऋषभ प्रजापति को पकड़ा है।
छपार के गांव रई निवासी विशाल व खतौली के यमुना विहार निवासी प्रतीक पिस्टल खरीदने आए थे। पुलिस को पहले ही सूचना मिल गई थी। इसके बाद इन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया था। पिस्टल की डिलीवरी देने के लिए अन्य पांचों आरोपी कार में सवार होकर आए थे। पांच तस्करों समेत इन दोनों को भी पकड़ लिया गया। एसपी सिटी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया है।