मुजफ्फरनगर। पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली किसान महापंचायत को लेकर आज उस समय सभी विवाद खत्म हो गए जब गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र सिंह मलिक भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के साथ एक पंचायत में शामिल हुए। इस दौरान नरेश टिकैत ने कहा कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि चौधरी राजेन्द्र सिंह आज उनके साथ है।

पांच सितंबर की मुजफ्फरनगर में होने वाली किसान महापंचायत को लेकर आज कुरावा में हुई पंचायत में भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के साथ ही गठवाला खाप के चौधरी राजेन्द्र सिंह भी शामिल हुए। पंचायत में पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक व गठवाला खाप के थांबेदार श्याम सिंह भी मौजूद रहे।

चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि आज उन्हें खुशी है कि गठवाला खाप के चौधरी राजेन्द्र सिंह उनके साथ है। उन्होने कहा कि कईं दिनों से मीडिया के लोगां को भी कुछ समझ नहीं आ रहा था, लेकिन उन्होने कहा था कि सब ठीक हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि गठवाला खाप के चौधरी राजेन्द्र सिंह ने मुजफ्फरनगर महापंचायत का बहिष्कार करने का ऐलान किया था। महापंचायत को सफल बनाने के लिए चौधरी नरेश टिकैत गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र मलिक को मनाने के लिए शामली के लिसाढ़ गांव में पहुंचे थे।