मुजफ्फरनगर, शाहपुर। क्षेत्र के गांव सोरम के पहलवान गौरव बालियान ने रूस में आयोजित वर्ल्ड जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर गांव व देश का नाम रोशन किया है। ऐतिहासिक गांव सोरम के पहलवान गौरव के कोच निर्दोष बालियान ने बताया कि रूस के शहर उफा में 16 अगस्त से शुरू हुई वर्ल्ड जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप में गौरव ने 79 किग्रा भार वर्ग की फ्री-स्टाइल कुश्ती में तजाकिस्तान के पहलवान को 10-0 और रूस के पहलवान को 5-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
सेमीफाइनल में उसे ईरान के पहलवान ने मात दी, जिसके बाद कांस्य पदक के लिए उसका सामना जर्मनी के पहलवान से हुआ। इस मैच में गौरव बालियान ने जर्मनी के पहलवान को 10-0 से हराकर कांस्य पदक हासिल किया। पहलवान द्वारा कांस्य पदक हासिल करने पर परिवार व गांव में खुशी की लहर है। टारगेट ओलंपिक कुश्ती एकेडमी सोरम के खिलाड़ियों ने गौरव की जीत की खुशी में जश्न मनाया।
शाहपुर। लखनऊ के साईं सेंटर में मंगलवार को हुई यूपी एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2021 में जनपद के खिलाड़ियों ने कई पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। यश स्पोर्ट्स एकेडमी काकड़ा के संचालक व जनपद टीम के कोच नवीन चौधरी ने बताया कि दो दिवसीय चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में धावक पारुल गोस्वामी ने 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया।
गौरव कुमार ने 1500 मीटर दौड़ में द्वितीय व पांच हजार मीटर दौड़ में तृतीय, शुभम कुमार ने 3000 मीटर दौड़ में द्वितीय, आशुतोष पंवार व विकसित बालियान ने 400 मीटर दौड़ व रविराज मलिक ने 1500 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। महिला वर्ग में रूबी कश्यप ने दस हजार मीटर दौड़ में प्रथम व 5000 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। देवांशी ने 1500 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही रिले दौड़ में भी जनपद टीम को प्रथम व तृतीय स्थान मिला है।