मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने आवारा पशुओं के निस्तारण के लिए जिला प्रशासन से सैकड़ों बीघा भूमि पर अस्थाई गौशाला बनाने की मांग की थी, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री व सांसद मुज़फ्फरनगर की मांग के बाद बिहारगढ़ स्थित तथाकथित चिल्ला खुशहाल मियां की आलीशान कोठी पर अस्थाई गौशाला का निर्माण कार्य शुरू हो गया, ये भूमि चिल्ला खुशहाल की अवैध भूमि थी जिसपर कुछ वर्ष पूर्व वन विभाग ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाई करते हुए सैकड़ों बीघा जमीन को अपने कब्जे में ले लिया था जिस पर अस्थायी गौशाला बनाई जा रही है।

दरअसल मोरना ब्लॉक क्षेत्र के बिहारगढ़ गांव में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान प्रशासनिक अधिकारियों को साथ लेकर बड़ा काफिला लेकर चिल्ला खुशहाल मियां की कोठी पर पहुंचे, जहां संजीव बालियान ने प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत करते हुए खाली पड़े चिल्ला खुशहाल मिया के खंडहर में अस्थाई गौशाला बनाने के आदेश देते हुए काम शुरू करवा दिया।

बहरहाल आपको बता दें पाकिस्तान नागरिक चिल्ला खुशहाल मियां ने कई वर्ष पूर्व वन विभाग की सैकड़ों बिघा भूमि पर अवैध कब्जा कर बड़ी-बड़ी इमारत खड़ी कर दी थी, जिसको लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 11 नवंबर 2020 में इस आलीशान सैकड़ों बीघा भूमि पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो इमारतों सहित आलीशान कोठी व गेस्ट हाउस पर बुलडोजर चलाते हुए सैकड़ों बीघा जमीन को अपने कब्जे में ले लिया था।

जिसके बाद केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने इस जमीन को अस्थाई गौशाला बनाने की स्थानीय प्रशासन से मांग करते हुए उस पर काम शुरू करवा दिया और वही चिल्ला खुशहाल मियां की आलीशान कोठी और गेस्ट हाउस के मलबे को इस्तेमाल करने के लिए गौशाला की चारों ओर की बाउंड्री कराने के आदेश दिये। वही अस्थाई गौशाला बनने के बाद किसानों को खेतों में होने वाले नुकसान से काफी राहत मिलेगी।