बागपत। जीडीए (जनरल ड्यूटी असिस्टेंट) की छात्रा से दो युवकों ने दुष्कर्म किया। इनमें से एक युवक ने शादी का झांसा देकर एक साल तक ब्लैकमेल किया। उसका गर्भपात कराया। अश्लील वीडियो व फोटो उसके भाई के मोबाइल पर भेजे गए। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की अनुसूचित जाति की युवती ने एसपी से शिकायत करते हुए बताया था कि उसने एक योजना के तहत जीडीए का छह माह का कोर्स किया था। उसकी साथी छात्रा से जान पहचान हुई।

ट्रेनिंग के लिए मेरठ के एक अस्पताल में भेजा गया। आरोप है कि साथी छात्रा उसे अपनी रिश्तेदारी में 29 जनवरी 2022 को गाजियाबाद के एक गांव में आयोजित शादी में ले गई। उस रात दो युवक अजय व मुकेश निवासी जनपद गौतमबुद्धनगर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने खुद को बेहोशी की हालत में पाया था। घटना से साथी छात्रा को अवगत कराया गया तो आरोपित अजय ने गलती मानते हुए शादी करने का वायदा किया।

बागपत के एक मंदिर में अप्रैल 2022 में शादी की रस्म की। बागपत जनपद के एक होटल में दुष्कर्म किया। करीब एक साल तक डरा धमकाकर उसका शोषण करता रहा। गर्भपात भी कराया। बाद में उसकी अश्लील फोटो व वीडियो भाई के पास भेज दी। उसने कार्रवाई की मांग की। कोतवाली एसएसआइ मधुर श्याम का कहना है कि इस मामले में आरोपित अजय व मुकेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। केस की विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

एक गांव निवासी विधवा ने डीएम व एसएसपी को भेजे शिकायती पत्र में बताया है कि 15 मार्च की शाम चार बजे वह घर में अकेली थी। तभी गांव का युवक दीवार फांद कर घर में घुस आया। उसने शोर मचाने का प्रयास किया तो आरोपित ने बताया था कि वह उसके लिए कोल्ड ड्रिंक लाया है। पीड़िता के मुताबिक कोल्ड ड्रिंक पीते ही वह बेहोश हो गई। आरोप है कि इसी दौरान युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और पड़ोस की महिला ने मोबाइल से उसकी वीडियो बनाई थी।