मुजफ्फरनगर, मोरना। कटिया गांव स्थित टिकोला चीनी मिल के क्रय केंद्र पर किसानों ने घटतौली का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जिला गन्ना अधिकारी डॉ. आरडी द्विवेदी ने 55 किलो की घटतौली पकड़ी। डीसीओ ने बताया कि लिपिक का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।
ककरौली थाने के गांव जड़वड़ कटिया में मिल के तौल केंद्र-ए पर गन्ना सप्लाई करने वाले किसान देवेंद्र, तेजपाल, रामा मास्टर, यशपाल, मोनू, योगेश, प्रवेश, राजकुमार, जसवीर, ऋषिपाल, नरेंद्र, रणवीर, लीलू, रामपाल और सनोज ने लिपिक अमित कुमार पर घटतौली का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। योगेश ने चीनी मिल के जीएम से फोन से वार्ता कर शिकायत की गई। आरोप है कि किसानों को संतोषजनक जवाब नहीं मिला। किसानों ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल को जानकारी दी। मामले की सूचना पर जिला गन्ना अधिकारी डॉ. आरडी द्विवेदी, सचिव सुभाष यादव, खांडसारी अधिकारी चंद्रशेखर ने केंद्र की जांच की। यहां पर करीब 11 प्रतिशत की घटतौली मिली। किसान योगेश पुत्र सोपाल की गन्ना बुग्गी की तौल कराने पर कुल वजन 23 क्विंटल 45 किलो हुआ। दोबारा से बांट डालने पर 55 किलो की घटतौली पकड़ी गई।