मुजफ्फरनगर। एक युवती को दक्षिण अफ्रीका में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक ने डेढ़ लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़िता ने छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

शहर कोतवाली के एक मोहल्ला निवासी युवती ने मिमलाना रोड निवासी अपने परिचित राजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया कि राजा ने 15 दिन पहले वाट्सएप काल कर उसे दक्षिण अफ्रीका में दो लाख रुपये प्रतिमाह पर नौकरी लगवाने का झांसा देते हुए इस काम के लिए गांरटी के तौर पर डेढ़ लाख रुपये मांगे।

उसे डेढ़ लाख रुपये दे दिए गए। आरोपी युवक, युवती को वैक्सीनेशन कराने के लिए 16 नवंबर की सुबह युवक ट्रेन से दिल्ली राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गया, लेकिन वहां वैक्सीनेशन नहीं कराया।

शाम को वहा से वापस आने लगे। आरोप है कि आरोपी युवक ने ट्रेन में बैठते ही उसको नशे की गोली खिला दी, तब युवती बेहोश गई थी। रात में आरोपी युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। होश में आने पर युवती को पता चला कि युवक उसे लेकर बिहार जाने वाली ट्रेन में बैठा है तो वह ट्रेन से उतर कर मेरठ आने वाली ट्रेन में बैठकर मुजफ्फरनगर आ गई।

सीओ सिटी राम आशीष यादव के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है। शहर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में मामला फर्जी प्रतीत हो रहा है। युवती पहले भी कई लोगों को ब्लैकमेल कर मुकदमे दर्ज करा चुकी है। अभी मामले की जांच की जा रही है।