मुजफ्फरनगर (भोपा)। क्षेत्र के गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में युवती घर से लापता हो गई। परिजनों ने मां-बेटे समेत पांच के विरुद्ध बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी चचेरी बहन मोरना के कॉलेज में इंटर की परीक्षा दे रही थी। बीते गुरुवार की सुबह घरवाले उठे तो देखा कि उसकी बहन घर से गायब है। आरोप है कि मनीष, कपिल, सचिन, सुमन व सूरज मिलकर उसकी बहन को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गए हैं, जिससे उसके साथ कोई अनहोनी होने की आशंका है। पुलिस ने तहरीर के आधार पांचों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।