मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोपी देवबंद निवासी युवक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पीड़िता को आरोपी सूट दिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर ले गया था।
शहर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि उनकी नाबालिग बेटी को एक युवक बहला फुसलाकर अपने साथ कार में बैठा कर ले गया था। उसने उसके साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि मोबाइल पर बात कर किशोरी को सूट दिलाने का झांसा देकर युवक अपने साथ लेकर गया था। किशोरी ने मामले की जानकारी देने पर मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराया गया। इसके बाद आरोपी देवबंद निवासी इस्राइल को गिरफ्तार कर लिया गया। सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी का चालान कर दिया है। इसके अलावा एक अन्य किशोरी के लापता होने का मुकदमा शहर कोतवाली में दर्ज कराया गया।