मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना क्षेत्र के गांव के एक मदरसे में पढ़ने गई छात्रा के साथ मौलवी ने दुष्कर्म किया। गंभीर हालत में छात्रा को कस्बे की सीएचसी पर ले जाया गया। जहां से छात्रा को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया। घटना के बाद मौलवी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्षेत्र के एक गांव की नौ वर्षीय छात्रा शनिवार को मस्जिद मदरसा में पढ़ने के लिए गई थी। मदरसे के मौलवी ने छात्रा को रोक लिया। सभी छात्र-छात्राओं को घर भेज दिया। आरोप है कि इसके बाद मौलवी ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद मौलवी फरार हो गया।
बताया गया कि हालत बिगड़ने पर किसी तरह छात्रा अपने घर पहुंची और घटना से परिजनों को अवगत कराया। तब छात्रा को लेकर परिजन कोतवाली पहुंचे। इसके बाद गंभीर अवस्था में छात्रा को कस्बे की सीएचसी पर भर्ती कराया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। घटना की तहरीर छात्रा की मां ने कोतवाली में दी है। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मदरसे के मौलवी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मौलवी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मौलवी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
उधर, इस मामले में सीओ बुढ़ाना हिमांशु गौरव का कहना है कि आरोपी मौलवी की तलाश में दो टीमें लगाई गईं हैं।