मुजफ्फरनगर। जैन कन्या पाठशाला (पीजी) कॉलेज की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी की ओर से बढ़ाई गई फीस के विरोध में प्रदर्शन किया। झांसी की रानी पर सांकेतिक रूप से मार्ग जाम कर नारेबाजी की। छात्राओं ने कहा कि फीस बढ़ने पर उनके सामने भविष्य का संकट खड़ा हो गया है।
जैन डिग्री कॉलेज की बीएससी होम साइंस की छात्राओं ने बुधवार को कलक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम डीएम चंद्रभूषण सिंह को ज्ञापन दिया। उन्होंने मां शाकंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के खिलाफ नारे लगाए। छात्रा राखी ने बताया कि यूनिवर्सिटी की ओर से इस बार बीएससी होम साइंस के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा फीस चार हजार 184 रुपये कर दी गई। फीस में बढ़ोत्तरी से छात्राएं और परिजन परेशान हैं। छात्राओं ने मांग रखी कि यह फीस एक हजार रुपये की जाएं। फीस बढ़ाए जाने से उनकी पढ़ाई पर संकट सा आ गया है। दावा किया परिजन पढ़ाई छुड़ाने की बात कह रहे हैं।
छात्राओं ने कहा कि सरकार की तरफ से उन्हें छात्रवृत्ति भी नहीं दी जाती है। केवल एससी छात्राओं को ही छात्रवृत्ति मिलती है। इसके बावजूद उनपर भारी भरकम फीस भी थोप दी गई है। सभी विद्यार्थियों की फीस और पढ़ाई संबंधी खर्च सामान्य होना चाहिए। इस मौके पर छात्रा समरीन, इलमा, तनु, तमन्ना, सानिया, शिवानी, शिखा, नेहा, प्रियंका, शीजा, मुस्कान, प्रिया, सना परवीन, प्रीति आदि मौजूद रही।
छात्राओं ने कहा कि अगर इतनी-इतनी फीस बढ़ाई जाएगी तो बेटियां कैसे पढ़ पाएंगी। अगर बेटियां नहीं पढ़ेंगी तो कैसे बढ़ेंगी। वार्षिक फीस 11 हजार देने के बाद परीक्षा और प्रैक्टिकल फीस अलग से ली जाती है, जिसे उनके परिजन देने में असमर्थ रहते है।